मोहम्मद अली शाह का कुलशरीफ व हजरत अली का जन्मदिन मनाया
Mainpuri News - मैनपुरी। आगरा रोड स्थित खानकाह रशीदिया में हजरत मौलाना सूफी महमूद अली शाह का कुलशरीफ व हजरत अली का जन्मदिन अकीदत के साथ मनाया गया।
आगरा रोड स्थित खानकाह रशीदिया में हजरत मौलाना सूफी महमूद अली शाह का कुलशरीफ व हजरत अली का जन्मदिन अकीदत के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की सदारत सज्जादा नसीन अब्दुर्रहमान खां उर्फ बबलू मियां ने की। उलमाए कराम ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में कलाम पेश किए। मदरसा जामिया रशीदिया व खानकाह में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने- अपने नातिया कलाम को पेश किया। नातिया कलाम के बाद शिजरा ख्वानी हुई और फातिहा के साथ कुलशरीफ का समापन हुआ। दूरदराज से आए कव्वालों ने सूफिया अंदाज में कलाम पेश किया। इस नूरानी महफिल के बाद खानकाह में मजार शरीफ पर अकीदत मंदों द्वारा चादर पेश की गई। कई अकीदतमंदों ने महफिल में आए लोगों को तबर्रुख वितरित किया। इस मौके पर आफाक मियां उर्फ आसू भाई, हाजी उमर सिद्दीकी, हाजी रफीक, असरार इलाही, हाजी जौहरी, इरशाद इलाही, खुर्शीद अनवर जौहरी, हाजी गुलाम साबिर, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आरिफ सहित अकीदतमंदों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।