समाज को एक रखने के लिए आयोजन जरूरी : पंकज
मैनपुरी। नगर के एक मैरिज होम पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले चित्रगुप्त जयंती समारोह समापन पुरुस्कार वितरण व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ ह
नगर के एक मैरिज होम पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले चित्रगुप्त जयंती समारोह समापन पुरस्कार वितरण व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ हो गया। जिसमें अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। समारोह के मुख्य अतिथि पंकज सक्सेना ने कहा कि समाज को एक रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है। प्रदेश अध्यक्ष डा. इंद्रसैन श्रीवास्तव ने कहा कि जयंती समारोह के माध्यम से समाज के प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान किया गया। यह एक अच्छी पहल है। राष्ट्रीय कार्यवाह अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रगुप्त वंशजों ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया। समय के साथ कायस्थ समाज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। समापन समारोह में फैंसी ड्रेस कार्यक्रम लक्ष्मीनारायण की स्मृति में आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों ने अनेक तरह के पोशाक पहनकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।