चुनावी विवाद को लेकर नौ दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरपुर में मतदान से एक दिन पूर्व 18 अप्रैल को हुए विवाद के मामले में दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रधान...
थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरपुर में मतदान से एक दिन पूर्व 18 अप्रैल को हुए विवाद के मामले में दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रधान पद की प्रत्याशी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 18 अप्रैल को गांव के ही हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ उनके तथा उनके परिजनों से अभद्रता की और चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। इस तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरपुर निवासी लक्ष्मी शाक्य पुत्र विजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 18 अप्रैल की रात चतुरीपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय यादव पुत्र अमर सिंह अपने साथी रामवीर कश्यप, सुबोध कश्यप, प्रमोद कश्यप, धीरा, कल्लू तथा तीन अज्ञात के साथ गांव में रामवीर कश्यप के घर बैठकर वोट मांग रहा था तथा लोगों को प्रलोभन दे रहा था। जबकि आयोग ने 18 अप्रैल को चुनाव प्रचार पर रोक लगा रखी थी। लक्ष्मी का कहना है कि उसी समय वह वहां से गुजरी तो अजय यादव और उसके साथियों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उनके पति के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। अजय की मां सावित्री देवी पत्नी अमर सिंह भी प्रधान पद का चुनाव लड़ा था और वह भी प्रधान पद की प्रत्याशी है।
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
किशनी। लक्ष्मी ने पुलिस से कहा कि आरोपियों के डर से वह देर से तहरीर देने थाने पहुंची। पुलिस ने इस तहरीर पर उपरोक्त नामजदों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में सावित्री के पक्ष की तहरीर पर पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है। किशनी थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के मामलों की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।