सांसों ने छोड़ा साथ तो दो की गई जान, एक की बुखार से मौत
Mainpuri News - अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित तीन लोगों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिनमें से दो लोगों ने सांस लेने में समस्या होने पर व एक महिला...
अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित तीन लोगों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिनमें से दो लोगों ने सांस लेने में समस्या होने पर व एक महिला ने बुखार के चलते दम तोड़ दिया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 48 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिनमें से तीन गंभीर मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
बिछवां थाना क्षेत्र के नगला पाल निवासी 50 वर्षीय बादाम सिंह पुत्र रामशरन, औंछा थाना क्षेत्र के कस्बा ज्योंती निवासी 55 वर्षीय रामसेवक को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां जांच में इनका ऑक्सीजन लेवल भी कम पाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने अलग-अलग समय में दम तोड़ दिया। किशनी के नगला अहीर निवासी 55 वर्षीय राममूर्ति देवी पत्नी सुंदर सिंह पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित चल रही थीं। हालत गंभीर होने पर गुरुवार को उपचार के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान राममूर्ति देवी की भी मौत हो गई।
तीन की हालत गंभीर होने पर भेजा सैफई
मैनपुरी। गुरुवार को विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 48 मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जिनमें से अधिकतर मरीज बुखार, सांस लेने में दिक्कत व अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। जिनमें से तीन मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। सीएमओ डा. एके पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित कोविड एल-2 व भोगांव स्थित एल-1 में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जारी है। होम आईसोलेट मरीजों के घरों पर रेपिड रिस्पांस टीमों द्वारा भ्रमण कर उन्हें मेडिसन उपलब्ध कराई जा रही है। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र हिन्दपुरम, आगरा रोड, स्वास्थ्य केंद्र करहल, कुरावली, कुचेला, बेवर, किशनी, जागीर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल, सुल्तानगंज पर कोविड एंटीजन तथा आरटीपीसीआर और एंटीजन सैंपल निशुल्क एकत्र किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।