Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीBrave Student Shivani Files Complaint Against Village Thugs for Assault Over Land Dispute

न्याय न मिलने पर आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी

मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपपुर निवासी शिवानी पुत्री राजेश कुमार ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 5 Oct 2024 05:56 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपपुर निवासी शिवानी पुत्री राजेश कुमार ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि बीते 2 अक्टूबर को गांव के दबंगों ने उसे जगह के विवाद में लाठी डंडों से पीटा। घटना की वह शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने नहीं सुनी। पीड़िता ने सुनवाई न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की भी चेतावनी दी। पीड़िता शिवानी ने बताया कि वह बाहर रहकर नीट की तैयारी कर रही है। बीते दिनों वह गांव आयी हुई थी। दबंग उसके घर के दरवाजे पर कूड़ा डालते हैं। जमीनी विवाद भी चल रहा है। इसी विवाद में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत वह परिजनों के साथ कोतवाली में करने पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे परिजनों के साथ भगा दिया। घटना के चलते उसने घर छोड़ दिया और शहर में एक स्थान पर रह रही। आरोप लगाया कि दबंगों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिससे पुलिस कार्रवाई नहीं करती। न्याय न मिलने पर आत्मघाती कदम उठाने के लिए विवश होने की चेतावनी दी है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें