न्याय न मिलने पर आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी
Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपपुर निवासी शिवानी पुत्री राजेश कुमार ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपपुर निवासी शिवानी पुत्री राजेश कुमार ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि बीते 2 अक्टूबर को गांव के दबंगों ने उसे जगह के विवाद में लाठी डंडों से पीटा। घटना की वह शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने नहीं सुनी। पीड़िता ने सुनवाई न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की भी चेतावनी दी। पीड़िता शिवानी ने बताया कि वह बाहर रहकर नीट की तैयारी कर रही है। बीते दिनों वह गांव आयी हुई थी। दबंग उसके घर के दरवाजे पर कूड़ा डालते हैं। जमीनी विवाद भी चल रहा है। इसी विवाद में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत वह परिजनों के साथ कोतवाली में करने पहुंचे। जहां पुलिस ने उसे परिजनों के साथ भगा दिया। घटना के चलते उसने घर छोड़ दिया और शहर में एक स्थान पर रह रही। आरोप लगाया कि दबंगों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, जिससे पुलिस कार्रवाई नहीं करती। न्याय न मिलने पर आत्मघाती कदम उठाने के लिए विवश होने की चेतावनी दी है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।