Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBody of Youth Who Jumped into Sugav Nahar Bridge Found After Two Days

नहर में कूदे युवक का शव लालपुर नहर से बरामद

Mainpuri News - एलाऊ। दो दिन पहले सुगांव नहरपुल पर छलांग लगाने वाले युवक का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 4 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
नहर में कूदे युवक का शव लालपुर नहर से बरामद

दो दिन पहले सुगांव नहरपुल पर छलांग लगाने वाले युवक का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। सुबह 9 बजे के लगभग कसद नहर पुल से आगे लालपुर गांव के निकट शव में पानी में उतराता दिखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस पर भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी 24 वर्षीय सुरजीत ने रविवार की दोपहर में सुगांव नहरपुल पर बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी थी। इसके बाद से ही पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही थी। लेकिन का उसका पता नहीं चल पा रहा था। मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे कसद्द नहर पुल से आगे गांव लालपुर के पास ग्रामीणों ने युवक का शव उताराते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाने के एसआई धर्मवीर ने गोताखोरों की मदद से शव नहर से निकलवाया। उधर शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें