नहर में कूदे युवक का शव लालपुर नहर से बरामद
Mainpuri News - एलाऊ। दो दिन पहले सुगांव नहरपुल पर छलांग लगाने वाले युवक का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया।

दो दिन पहले सुगांव नहरपुल पर छलांग लगाने वाले युवक का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। सुबह 9 बजे के लगभग कसद नहर पुल से आगे लालपुर गांव के निकट शव में पानी में उतराता दिखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस पर भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी 24 वर्षीय सुरजीत ने रविवार की दोपहर में सुगांव नहरपुल पर बाइक खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी थी। इसके बाद से ही पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही थी। लेकिन का उसका पता नहीं चल पा रहा था। मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे कसद्द नहर पुल से आगे गांव लालपुर के पास ग्रामीणों ने युवक का शव उताराते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाने के एसआई धर्मवीर ने गोताखोरों की मदद से शव नहर से निकलवाया। उधर शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।