Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीBlood Donation and Eye Check-up Camp Held at Government Engineering College

रक्तदान शिविर में 29 लोगों ने ब्लड किया डोनेट

मैनपुरी। नगर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 23 Nov 2024 05:43 PM
share Share

नगर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह, साकेत रूसिया, सहायक प्रोफेसर, बलजीत यादव, सचिन पचौरी, डा. प्रकाश सिंह की मौजूदगी में किया गया। 45 लोगों ने शिविर में पंजीकरण करवाया। जिनमें से 29 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से आई चिकित्सकों की टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आयोजन के समन्वयक साकेत रूसिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में समाज कल्याण की भावना को पैदा करना है। प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह ने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य कराता रहेगा। इस दौरान नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन हुआ। जिसमें 70 से अधिक छात्र व शिक्षक लाभान्वित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें