Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBlock Level Seminar and Education Workshop for Local Authorities in Uttar Pradesh

शिक्षक शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाए

Mainpuri News - भोगांव। ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बीआरसी भोगांव के

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 24 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बीआरसी भोगांव के निकट आयोजित किया गया। विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। डीबीटी के माध्यम अभिभावकों को शासन स्तर से प्रति बच्चे के हिसाब से यूनिफार्म, जूता, बैग आदि के लिए 1200 रुपये भेजे जाते हैं। शिक्षक की जिम्मेदारी है कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य करें। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि शिक्षक देश की वह धुरी है जिस पर बच्चों का भविष्य टिका होता है। हम सबका उत्तर दायित्व है कि बच्चों को आगे बढ़ाने में योगदान प्रदान करें। नगर पंचायत भोगांव के नौ विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। बीईओ कपूर सिंह परिहार ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से समस्त ग्राम प्रधान ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स का कार्य पूर्ण कराया जाए। एसआरजी सुखेंद्र यादव ने कहा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा बहुत आवश्यक है। दस शिक्षकों को अपना विद्यालय निपुण बनाने में पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें