तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
Mainpuri News - भोगांव। भाकियू लोकशक्ति ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार अजय सिंह यादव को सौंपा।
भाकियू लोकशक्ति ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार अजय सिंह यादव को सौंपा। शनिवार को तहसील अध्यक्ष विमल दुबे के नेतृत्व में पदाधिकारी तहसील पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्राम दिवन्नपुर चौधरी के मुख्य मार्ग पर काफी समय से जलभराव चला आ रहा है जिसमें गिरकर स्कूली बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग गिरकर घायल होते रहते हैं। दोपहिया वाहन चालक भी आए दिन दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। किसान नेताओं ने एसडीएम संध्या शर्मा से ग्रामीणों की समस्या के निस्तारण करने की गुहार लगाई है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुमार, जिलाध्यक्ष पवन सक्सेना, विजय शाक्य, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राकेश सोनी, लज्जाराम, हर्ष दुबे, धर्मपाल, रामदास, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।