सर्वसम्मति से बैठक कर परिषद का बदला गया नाम

भोगांव। तहसील अभिभाषक परिषद के सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से परिषद का नाम बदलकर बार एसोसिएशन तहसील भोगांव किए जाने का प्रस्ताव

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 5 Oct 2024 06:22 PM
share Share

तहसील अभिभाषक परिषद के सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से परिषद का नाम बदलकर बार एसोसिएशन तहसील भोगांव किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। कुछ अधिवक्ताओं पुराने बायलॉज के आधार पर चुनाव कराने के बारे में मांग की, इसे सदन की ओर से नकार दिया गया। अध्यक्ष रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि नाम परिवर्तन की मांग कई साल से की जा रही थी। बार का नाम चिटफंड कार्यालय में बदलने के लिए आवेदन किया जाएगा। अब आगामी चुनाव मॉडल बायलॉज के आधार पर होंगे। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके पांडेय, बृजेंद्र सिंह, राजेश राजपूत, राजेश पांडेय, अजय दीक्षित, वीरेंद्र शाक्य, रामसेवक वर्मा, जयसिंह, रवींद्र चौहान, अशोक राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, राजेश यादव, अशोक चौहान, भगत सिंह, अखिलेश गौतम, अमित भारती, धनवेश पाल, संजय वर्मा, श्याम सिंह, प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें