100 स्वयं सहायता समूहों को दिए 6 करोड के स्वीकृति पत्र
Mainpuri News - मैनपुरी। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहक ऋण संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन आरसेटी बैंक ऑफ इंडिया आगरा आंचलिक कार्यालय द्वारा किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहक ऋण संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन आरसेटी बैंक ऑफ इंडिया आगरा आंचलिक कार्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एमएसएमई में 5 लाभार्थियों को 10.93 करोड रुपये, रीटेल में 7 लाभार्थियों को 1.89 करोड रुपये एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में 5 लाभार्थियों को 7.15 लाख रुपये, 100 स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को 6 करोड के पूर्व अनुमोदित स्वीकृति पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के एफजीएमओ लखनऊ अमरेंद्र कुमार शामिल हुए। जिला अग्रणी प्रबंधक रामचंद्र साहा ने बैंक के आगरा अंचल के अंतर्गत बैंक विस्तार के बारे में चर्चा की। आंचलिक प्रबंधक शशीकांत सदा भारतीय ने ग्राहकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और बैंक द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न जन-हितकारी ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। आंचलिक कार्यालय में पदस्थ सचिन सक्सेना, सर्वेश, अरूण कुमार आदि ने अपने-अपने वर्ग के बैंक उत्पादों की विस्तृत जानकारी ग्राहकों के साथ साझा की एवं सारगर्भित व्याख्यान के बाद औपचारिक धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।