सपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी : तेजप्रताप
Mainpuri News - करहल। विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद बाबू सिंह कुशवाह व सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने ग्राम नानमई में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद बाबू सिंह कुशवाह व सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने ग्राम नानमई में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। जिनकी ज्यादा संख्या हो उतनी ही उनकी हिस्सेदारी हो। भाजपा से हर वर्ग परेशान हो चुका हैं। उन्होंने सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। तेजप्रताप यादव ने कहा कि सपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा सरकार में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और न ही सिंचाई के लिए पानी। भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित है। इस मौके पर सांसद देवेश शाक्य, डा. नवल किशोर शाक्य, पूर्व विधायक अनिल यादव, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, विनीता शाक्य, हरविलास शाक्य, राजेश शाक्य, रवि शाक्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।