रिश्वतकांड में फरार पेशकार नहीं हो सका गिरफ्तार
Mainpuri News - भोगांव में एंटी करप्शन की टीम ने फरार तहसीलदार के पेशकार विपिन कुमार की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। टीम ने साक्ष्य जुटाए और रिश्वत लेते हुए प्राइवेट कर्मी हरी सिंह को गिरफ्तार किया। विपिन कुमार के...
भोगांव में रिश्वतकांड में फरार चल रहे तहसीलदार के पेशकार की तलाश में आई एंटी करप्शन की टीम खाली हाथ लौट गई। टीम ने उसे पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। तहसील पहुंची टीम ने घटनास्थल का नक्शा तैयार किया। तहसीलदार कक्ष बंद मिला तो इस संबंध में भी जानकारी ली। एंटी करप्शन ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए प्राइवेट कर्मी को तहसीलदार कोर्ट से गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज पेशकार के खिलाफ भी दर्ज हुआ है।
शुक्रवार को एंटी करप्शन की दो टीमें भोगांव पहुंची। एक टीम ने फरार चल रहे तहसीलदार के पेशकार विपिन कुमार की तलाश की और दूसरी टीम ने तहसीलदार कोर्ट आकर साक्ष्य जुटाए। टीम ने कार्रवाई के दौरान 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए प्राइवेट कर्मचारी हरी सिंह को गिरफ्तार किया था। हरी सिंह से हुई पूछताछ के बाद एंटी करप्शन ने करहल थाने में हरी सिंह के अलावा पेशकार विपिन कुमार के खिलाफ भी रिश्वत लेने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।