Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAnnual Sports Day Concludes at Riddhima World School with Exciting Competitions

अरावली व कंचनजंगा हाउस रहे ओवरऑल विजेता

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के देवी बाईपास रोड स्थित रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 28 Dec 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

शहर के देवी बाईपास रोड स्थित रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन खेलों की शुरुआत डायरेक्टर संजय चौहान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। ओवर ऑल चैंपियन व मार्च पास्ट का पुरस्कार अरावली हाउस (ग्रीन) तथा बेस्ट डिसिप्लिन का कंचनजंगा हाउस (रेड) को मिला। डायरेक्टर संजय चौहान ने कहा कि स्पोर्ट्स डे विद्यार्थियों में संजीवनी का काम करने के साथ ही पढ़ाई से ब्रेक लेने और खेल का आनंद लेने में मदद करता है। प्रधानाचार्य रुचि चौहान, प्रबंधक सिद्धार्थ चौहान, एकेडमिक प्रधानाचार्य आरके माली ने अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत किया। विद्यालय परिसर में रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो हाउस के विद्यार्थियों के बीच ऑक्टोपस रेस, रिले रेस, स्प्रिंट, शॉटपुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, स्पून मार्बल रेस, कराटे, ड्रिल डांस, सैक रेस, बॉल बैलेंस रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीटीआई अनिकेत चौहान का योगदान सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें