खेलकूद से बच्चों का बढ़ता है मनोबल
बिछवां। क्षेत्र के ग्राम जिरौली स्थित आरएस ग्लोबल एकेडमी में वार्षिकोत्सव के तहत खेलों का आयोजन हुआ।
क्षेत्र के ग्राम जिरौली स्थित आरएस ग्लोबल एकेडमी में वार्षिकोत्सव के तहत खेलों का आयोजन हुआ। विभिन्न खेलों में 350 छात्रों ने कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम, दौड़ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के संस्थापक बीएन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर खेलों का शुभारंभ किया। प्रबंधक राजवर्धन सिंह चौहान ने छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में समझाया। कहा कि खेलकूद से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक विकास होता है।विद्यालय के निदेशक हर्षित व प्रधानाचार्य अंजली तोमर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं का आयोजन अंजनी पांडेय, गुरुदत्त मिश्रा व सचिन यादव की मौजूदगी में किया गया। शतरंज में दीपू शाक्य, कैरम में आशुतोष, वॉलीवॉल में प्रशांत सिंह की टीम, कबड्डी में अनुराग की टीम, बैडमिंटन में अमित विजयी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।