Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीAnnual Sports Day at RS Global Academy 350 Students Showcase Talents in Various Sports

खेलकूद से बच्चों का बढ़ता है मनोबल

बिछवां। क्षेत्र के ग्राम जिरौली स्थित आरएस ग्लोबल एकेडमी में वार्षिकोत्सव के तहत खेलों का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 23 Nov 2024 06:29 PM
share Share

क्षेत्र के ग्राम जिरौली स्थित आरएस ग्लोबल एकेडमी में वार्षिकोत्सव के तहत खेलों का आयोजन हुआ। विभिन्न खेलों में 350 छात्रों ने कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम, दौड़ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के संस्थापक बीएन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर खेलों का शुभारंभ किया। प्रबंधक राजवर्धन सिंह चौहान ने छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में समझाया। कहा कि खेलकूद से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक विकास होता है।विद्यालय के निदेशक हर्षित व प्रधानाचार्य अंजली तोमर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं का आयोजन अंजनी पांडेय, गुरुदत्त मिश्रा व सचिन यादव की मौजूदगी में किया गया। शतरंज में दीपू शाक्य, कैरम में आशुतोष, वॉलीवॉल में प्रशांत सिंह की टीम, कबड्डी में अनुराग की टीम, बैडमिंटन में अमित विजयी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें