कैडेट्स ने जो भी सीखा अपने जीवन में उतारें : नकुल
भोगांव। नेशनल पीजी कॉलेज में 3यूपी बटालियन द्वारा संचालित एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ सं
नेशनल पीजी कॉलेज में 3 यूपी बटालियन द्वारा संचालित एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। सचिव नकुल सक्सेना ने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और कहा कि जो भी उन्होंने सीखा है उसे जीवन में उतारें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अलग-अलग महाविद्यालयों के कैडेट्स ने प्रस्तुत किए। सभी कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य एसके निमेश ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। उन्होंने कैडेट्स को समाजसेवा एवं देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को मेडल एवं ट्रॉफी का वितरण भी हुआ। कमांडिंग ऑफिसर नीरज सिंह ने कैडेट्स को अपने जीवन को अनुशासित रखते हुए अपनी परिस्थितियों में सफलता को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।