वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, पुरस्कृत
Mainpuri News - बेवर। क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ बीईओ कपूर सिंह परिहार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। वार्षिकोत्सव में नृत्य, गायन, भाषण खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, सुलेख प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। बीईओ ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। प्रधानाध्यापक डा. अजीत कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।