Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीAnnual examinations of council schools will start from tomorrow

कल से शुरू होंगी परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं

कोरोना संकट के बीच परिषदीय परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 मार्च को परीक्षाओं के लिए विद्यालयों में प्रश्न पत्र पहुंचाए जाएंगे। 25 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 22 March 2021 11:51 PM
share Share

कोरोना संकट के बीच परिषदीय परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 मार्च को परीक्षाओं के लिए विद्यालयों में प्रश्न पत्र पहुंचाए जाएंगे। 25 मार्च से 26 मार्च तक वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होगा। 27 मार्च से 30 मार्च तक परीक्षा कापियों का मूल्यांकन और परीक्षाफल तैयार कराया जाएगा। 31 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा और परीक्षाफल वितरण होगा। परीक्षा की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों के विरोध और बेसिक शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप पर होली के त्योहार पर परीक्षा कार्यों से छूट देने का फैसला भी लिया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से कक्षा एक से कक्षा 8 तक की परिषदीय परीक्षाओं और मूल्यांकन का कार्यक्रम जारी किया गया है। पहले वार्षिक परीक्षाएं न कराने की बात थी लेकिन अब ये परीक्षाएं कराई जाएंगी। स्कूल कोरोना के चलते ज्यादातर समय खुले नहीं हैं। ऑनलाइन पढ़ाई ही सालभर हुई है। कक्षा एक से दो के बच्चों की 30 मिनट की मौखिक परीक्षा होगी और 3 से 5 तक प्रत्येक कक्षा के सभी विषयों के लिए 50 प्रश्नों का बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र तैयार होगा। एक घंटा की लिखित परीक्षा कराने के निर्देश हैं। कक्षा 6 से 7 तक अति लघु उत्तरीय 50 सवाल आएंगे, परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। वहीं कक्षा 8 के सभी विषयों के लिए बहुविकल्पीय एवं अति लघु उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे।

होली मनाएं या परीक्षा कराएं परिषदीय शिक्षक

मैनपुरी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में बीएसए को दिशा निर्देश तो भेज दिए हैं। लेकिन जो समय सारिणी है उसे लेकर अभिभावक ही नहीं बल्कि अधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी परेशान हैं। 28 मार्च और 29 मार्च को होली है। 30 मार्च को भाईदूज का कार्यक्रम है। जबकि समय सारिणी में 27 मार्च से 30 मार्च तक मूल्यांकन और परीक्षाफल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में परीक्षाएं और होली का त्योहार कैसे होगा इसको लेकर चिंताएं हैं।

त्योहार मनाएं या परीक्षाफल तैयार करें

मैनपुरी। ऊपर से 31 मार्च को परीक्षाफल भी घोषित करना है। विभागीय अधिकारी दबी जुबान कह रहे हैं कि 25, 26 मार्च को परीक्षाएं करा ली जाएं तो सिर्फ 27 मार्च का एक दिन बचता है। इस एक दिन में कापियों का मूल्यांकन कैसे हो पाएगा। ऐसे में सख्ती हुई तो कोरोना संकट के साथ-साथ इस बार परिषदीय विभाग होली के त्योहार को शायद ही मना पाए। उधर सोमवार की शाम नया शासनादेश आया जिसमें 27 और 30 मार्च को काम करने के निर्देश दिए गए हैं। होली के मौके पर परीक्षा का काम नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें