शहीद स्थल की नहीं गिराई दीवार, लेखपाल सस्पेंड
किशनी/बेवर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव द्वारा कारगिल शहीद मुनेश यादव के स्मारक स्थल को लेकर एक्स पर पोस्ट किए जाने के बा
\सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव द्वारा कारगिल शहीद मुनेश यादव के स्मारक स्थल को लेकर एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद मामला गर्मा गया है। शहीद का परिवार कह रहा है कि भू माफिया के दबाव में प्रशासन ने स्मारक स्थल की दीवार तोड़ दी। जबकि एसडीएम किशनी का दावा है कि स्मारक स्थल की दीवार नहीं तोड़ी गई। बल्कि स्मारक से 50 मीटर दूर चक मार्ग की नापजोख कराई गई है। इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मिले लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला किशनी तहसील क्षेत्र के ग्राम घुटारा मासूमपुर से जुड़ा है। पिछले दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा ने लेखपालों की टीम बनाकर स्मारक स्थल से 50 मीटर दूरी पर स्थित चक खेत की पैमाइश कराई थी। इस दौरान खेत में चकमार्ग की जमीन निकली तो फेंसिंग के दो लट्ठे हटा दिए गए, यही से इस मामले ने तूल पकड़ लिया। घुटारा निवासी ग्रामीण मुकेश कुमार, राजू, पूर्ण प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, राजवीर, माधव, श्रीदेवी ने चकमार्ग पर कब्जा होने की शिकायत की थी। कहा था कि ग्रामीण मार्ग पर कब्ज होने से अपने खेतों पर नहीं पहुंच पा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।