महाकुंभ में मौत के आंकड़े दबा रही प्रदेश सरकार
Mainpuri News - मैनपुरी। विधानसभा करहल क्षेत्र में बुधवार को बदायूं सांसद आदित्य यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे।

विधानसभा करहल क्षेत्र में बुधवार को बदायूं सांसद आदित्य यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे। सपा पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद ने प्रदेश मुख्यमंत्री के बयान का जवाब दिया और महाकुंभ की भगदड़ को लेकर भाजपा को एक असफल सरकार बताया। सांसद ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन देश के हर व्यक्ति के लिए गौरव का क्षण है लेकिन ऐसे में कई लोगों की मौत होना, उनके बच्चों की मौत होना यह सरकार की असफलता है। प्रदेश सरकार इस घटना को दबाने का भरपूर प्रयास कर रही है। कुंभ में नहाने वालों के हर घंटे में आंकड़े आते थे लेकिन इस भगदड़ की घटना में कितनी मौत हुई यह सरकार क्यों नहीं बता पा रही है। सांसद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से यह कहता चाहते हैं कि शिवपाल सिंह की चिंता छोड़ दें। वह पार्टी के साथ निष्ठा से लगे हुए हैं। महाकुंभ की भगदड़ में उन लोगों के माता-पिता व बच्चों की जान गई हैं, जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया है। मुख्यमंत्री को उन्हें जवाब देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।