Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAccident on Agra Lucknow Expressway Young Man Dies After Truck Collision

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार ने तोड़ा दम

Mainpuri News - करहल। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 25 नवंबर की सुबह 4 बजे ट्रक की टक्कर से घायल हुए कार सवार युवक की 28 अक्टूबर की शाम मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 4 Dec 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 25 नवंबर की सुबह 4 बजे ट्रक की टक्कर से घायल हुए कार सवार युवक की 28 अक्टूबर की शाम मौत हो गई। घायल युवक ने सैफई मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर करहल पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर मोहम्मद फारूक पुत्र हनीफ निवासी मांचा मौदहा हमीरपुर ने शिकायत की कि 25 नवंबर को उसका पुत्र लतीफ उर्फ जुम्मन 4 अन्य लोगों के साथ निजी कार से दिल्ली से गांव जा रहा था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 90 के निकट ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे सभी कार सवार घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान 28 नवंबर को उसके पुत्र लतीफ की मौत हो गई। पोस्टमार्टम तथा अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के चलते वह देरी से तहरीर देने पहुंचा। करहल पुलिस ने घटना की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। करहल थाना प्रभारी ललित सिंह भाटी का कहना है कि ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। जल्द उसे पकड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें