Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAam Aadmi Party Addresses Issues in Jaswantpur Village Lack of Government Benefits and Infrastructure Problems

जसवंतपुर के लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

Mainpuri News - करहल। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 15 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आप किसान प्रकोष्ठ की टीम सोशल मीडिया किसान प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष आरती शाक्य के नेतृत्व में इस समस्या को हल करने के लिए घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का कार्य कर रही है। बुधवार को आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी ब्रज प्रांत राजू यादव, वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र राजपूत व उनकी टीम ने लोगों से मुलाकत कर अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया पर सपोर्ट करने की अपील की। लोगों से हर बूथ पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए संवाद भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पक्की सड़क का अभाव है। बड़ी संख्या में लोगों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। गांव के दक्षिणी हिस्से में गंदगी व जलभराव समस्या बनी हुई है। गांव में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है, सफाई कर्मी से ग्रामीण नाखुश हैं। आवारा जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामवासियों ने पार्टी का साथ देने का निर्णय लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें