औंछा में साले के साथ जा रहे युवक ने नहर में छलांग लगाई
Mainpuri News - मंगलवार की शाम साले के साथ बाइक पर जा रहे युवक ने नहर में छलांग लगा दी। बहनोई को नहर में छलांग लगाते देखकर युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर सीओ...
मंगलवार की शाम साले के साथ बाइक पर जा रहे युवक ने नहर में छलांग लगा दी। बहनोई को नहर में छलांग लगाते देखकर युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर सीओ कुरावली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। नहर में कूदे युवक का कोई पता नहीं चला है। घटना की जानकारी पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एटा के कस्बा सकीट निवासी 30 वर्षीय जमील अहमद पुत्र आमिर अली अपने साले राजू अली निवासी कल्याण गढ़ी औंछा के साथ फिरोजाबाद से वापस आ रहा था। शाम तीन बजे के करीब औंछा, जसराना मार्ग पर रास्ते में उसने कानपुर ब्रांच नहर पुल पर ग्राम विक्रमपुर के निकट बाइक रुकवा ली। राजू ने बाइक रोकी तो जमील ने अपना मोबाइल, रुपये राजू को पकड़ा दिए और वहां से भागकर नहर के पास पहुंच गया और उसमें छलांग लगा दी। बताया गया है कि मृतक सकीट में बिजली के सामान की दुकान करता था। लॉकडाउन के चलते वह परेशान रहता था। उसका परिजनों से भी विवाद चल रहा था। खबर पाकर पहुंचे सीओ दद्दन प्रसाद, थाना प्रभारी औंछा ओमप्रकाश सिंह ने नदी में कूदे युवक की तलाश गोताखोरों की मदद से शुरू करा दी है। उसका कोई पता नहीं चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।