Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीA reward of 20 thousand arrested in a police encounter

20 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बुधवार को भोगांव पुलिस की 20 हजार के इनामी शातिर लुटेरे और उसके साथी से मुठभेड़ हो गई। इन लुटेरों ने 2 मार्च को भैंस बेचकर लौट रहे फ र्रुखाबाद के पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 4 March 2021 03:34 AM
share Share

बुधवार को भोगांव पुलिस की 20 हजार के इनामी शातिर लुटेरे और उसके साथी से मुठभेड़ हो गई। इन लुटेरों ने 2 मार्च को भैंस बेचकर लौट रहे फर्रुखाबाद के पशु विक्रेता से चार हजार रुपये जेब काटकर चुरा लिए था। पकड़े गए एक लुटेरे का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी एसपी मैनपुरी द्वारा घोषित किया गया था। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।

2 मार्च को राजीव पुत्र रामप्रकाश निवासी बहरामनगर थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद की जेब काटकर चार हजार रुपये चुरा लिए गए थे। जिसका मुकदमा भोगांव थाने में दर्ज कराया गया था। सीओ अमर बहादुर सिंह के निर्देशन में भोगांव थाना प्रभारी पहुप सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एलाऊ रोड स्थित पानी की टंकी के अंदर दो बदमाशों को घेरा। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जान बचाकर पुलिस ने दो लुटेरे पकड़ लिए। दोनों को पुलिस थाने ले आयी।

एक बदमाश पर आगरा में भी मुकदमें

भोगांव। थाने लाए गए बदमाशों ने अपने नाम सोनू पुत्र सतीश गिहार निवासी गिहार कालोनी कस्बा भोगांव, करन उर्फ पुच्चा पुत्र लालू सिंह निवासी खेमगंज थाना सिरसागंज फिरोजाबाद बताए। इनके कब्जे से चोरी किए गए चार हजार रुपये, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। पकड़ा गया सोनू 20 हजार का इनामी है। उसके खिलाफ बेवर, भोगांव में दस आपराधिक मुकदमे हैं। करन के खिलाफ भी भोगांव और आगरा में छह मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें