मैनपुरी में 919 के कनेक्शन काटे, 38 पर हुई एफआईआर
बकाएदारों के खिलाफ चल रहे अभियान में गुरुवार को बिजली टीमों ने 919 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान चोरी से बिजली जला रहे 38 लोगों के खिलाफ...
बकाएदारों के खिलाफ चल रहे अभियान में गुरुवार को बिजली टीमों ने 919 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान चोरी से बिजली जला रहे 38 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी कराई गई है। बिजली विभाग की ताबड़तोड़ चेकिंग से उपभोक्ताओं में हड़कंप है। विभाग ने बिल वसूली के लिए यह अभियान चला रखा है। पिछले पांच दिनों में पांच हजार से अधिक कनेक्शन काटे गए हैं और 100 से अधिक लोगों पर एफआईआर भी कराई है।
गुरुवार को डिवीजन एक में 144 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। सिविल लाइन ज्योती रोड क्षेत्र में 85, करहल रोड पावर हाउस क्षेत्र में 58 की बत्ती गुल हुई। डिवीजन दो में 453 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। भोगांव में 119, बेवर में 105, किशनी में 229 के कनेक्शन कटे। डिवीजन तीन में 323 कनेक्शन काटे गए। घिरोर में 102, कुरावली में 100 और करहल में 121 के कनेक्शन कटे। इसके अलावा बरनाहल में अवर अभियंता जयदयाल शाक्य ने बरहिया गांव में चोरी से बिजली जला रहे आठ लोगों के खिलाफ, अवर अभियंता रविशंकर ने मीठेपुर में आठ, अवर अभियंता तखरऊ ने तीन, अवर अभियंता करहल ने चार और अवर अभियंता भोगांव ने चोरी से बिजली जलाने वाले चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर कराई है।
चंदीकरा, गढ़िया दीनानाथ में 11 पर एफआईआर
मैनपुरी। अवर अभियंता चंदीकरा अनुज दुबे ने टीजी-2 अरुण कुमार, शैतान सिंह के साथ गढ़िया दीनानाथ, चंदीकरा में चेकिंग की और बकाया होने पर पूर्व में काटे गए कनेक्शन जुड़े पाए। ऐसे 11 लोग मिले जो बकाया होने के बाद भी चोरी से बिजली जला रहे थे। इन सभी के खिलाफ भी एफआईआर करा दी गई है। अचानक हुई इस कार्रवाई से इन गांव में हड़कंप मच गया है।
किसान योजना के डिफॉल्टर को मिलेगी सरचार्ज में छूट
मैनपुरी। नलकूप किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार ने किसान आसान किस्त योजना में पंजीकृत बकाएदारों के लिए राहत की घोषणा की है। जो उपभोक्ता किन्हीं कारणों से किस्तों का भुगतान न कर पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए हैं ऐसे उपभोक्ताओं को राहत योजना में शामिल कर लिया गया है। उन्हें नियमित भुगतान के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि राजस्व बढ़ाए जा सकें। बिल संशोधन के माध्यम से किसान आसान किस्त योजना में पंजीकृत उपभोक्ता जो किस्त जमा नहीं कर पाए हैं, ऐसे लोगों को 31 जनवरी 2020 तक के मूल बकाए एवं इसके बाद के महीनों के सभी मासिक बिल का सरचार्ज जमा कर देते हैं तो उन्हें 31 जनवरी 2020 तक के बकाए पर लगने वाले सरचार्ज की छूट दी जाएगी। इस संबंध में प्रबंध निदेशक एम. देवराज की ओर से मैनपुरी बिजली विभाग को पत्र भी भेजा गया है।
बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
किशनी। विद्युत सब स्टेशन चौराईपुर व लेखराजपुर की 33 केवीए की लाइनों पर पड़ने वाले पेड़ की टहनियों की कटिंग व झूलते बिजली तारों को सही किया जाएगा। लाइन पर चलने वाले काम के चलते आज शुक्रवार को सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी अवर अभियंता ओमप्रकाश ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।