Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरी90 Teachers Finally Receive Selection Pay Scale After 10 Years of Service

90 शिक्षकों को बीएसए ने दिया दीवाली का तोहफा

मैनपुरी। दस साल से एक ही पद पर काम करने के बाद भी न तो पदोन्नति हुई और न ही चयन वेतनमान का लाभ मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 25 Sep 2024 06:21 PM
share Share

दस साल से एक ही पद पर काम करने के बाद भी न तो पदोन्नति हुई और न ही चयन वेतनमान का लाभ मिला। शिक्षकों की इन शिकायतों के निस्तारण के लिए बुधवार को बीएसए कार्यालय परिसर में कैंप लगाया गया और एक ही दिन में 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चयन वेतनमान का लाभ दे दिया गया। इतना ही नहीं बीएसए ने चयन वेतनमान का लाभ देने का आदेश भी जारी कर दिया है। बीएसए की ओर से इन शिक्षकों को दीपावली से पहले ही बड़ा तोहफा मिल गया है। जनपद के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत 90 शिक्षकों ने दो दिन पूर्व बीएसए कार्यालय को अपना आवेदन उपलब्ध कराया था। ये वे शिक्षक हैं जो पिछले दस साल से एक ही पद पर काम कर रहे हैं। उन्हें न तो चयन वेतनमान का लाभ मिला और न ही इन शिक्षकों की पदोन्नति हो पाई। शासन के निर्देश और शिक्षकों की मांग पर बुधवार को शिक्षकों की ओर से उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्रों की जांच हुई, सत्यापन कराया गया और सभी 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक ही दिन में चयन वेतनमान का लाभ दे दिया गया। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि 90 शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ मिलने से एक बड़ी डिमांड पूरी हुई है। जो लोग रह गए हैं, वे आवेदन करें। उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें