Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News8 Lakh Jewelry Stolen in Daylight Heist Police Investigation Lacks Progress

बदमाशों के निशाने पर सराफ, कुरावली, घिरोर में वारदातें

Mainpuri News - कुरावली। कस्बा के मोहल्ला कौआटोला स्थित सराफ की दुकान से चोरी हुए 8 लाख के आभूषणों का कोई पता नहीं चल सका है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 24 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों के निशाने पर सराफ, कुरावली, घिरोर में वारदातें

कस्बा के मोहल्ला कौआटोला स्थित सराफ की दुकान से चोरी हुए 8 लाख के आभूषणों का कोई पता नहीं चल सका है। इन आभूषणों को चोरी करके ले गए बदमाशों के बारे में भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायी है। घटना से कस्बे के लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने जांच के नाम पर घटना का अभियोग भी दर्ज नहीं किया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बुलट बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े दुकान से आभूषण चुरा ले गए। लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। जिससे पीड़ित सराफ में नाराजगी है। एसपी से घटना का खुलासा कर लूटे गए माल को बरामद करने की मांग की गई है। मंगलवार को कस्बा के कौआटोला स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर बुलट बाइक से आए दो बदमाशों ने अपने आपको को सीओ कुरावली कार्यालय में सिपाही होने का परिचय देकर सोने के 8 लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर लिए। सीसीटीवी फुटेज चेक करते समय घटना की जानकारी हुई तो दुकानदार नितिन वर्मा ने तत्काल पुलिस को सूचित भी कर दिया और तहरीर भी दे दी। घटना के बाद बुधवार को पूरे दिन पुलिस पीड़ित पक्ष को जांच करने का झांसा देती रही। लेकिन बदमाशों को पकड़ने के कोई प्रयास नहीं किए गए। खास बात ये है कि दोनों ही बदमाश दुकान के अंदर और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। जहां दुकान है वहां से हाइवे पर जाते समय दर्जनों अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगे हैं लेकिन बदमाश घटना के बाद कहां चले गए इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें