अभियान चलाकर 725 बकाएदारों के काटे कनेक्शन
मैनपुरी। मंगलवार को जिलेभर में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 725 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा किशनी क्षेत्र में...
मंगलवार को जिलेभर में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 725 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा किशनी क्षेत्र में 13, दिहुली क्षेत्र में पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर कराई गई। लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अधीक्षण अभियंता ने लोगों से अपील की है कि वह बिजली के बिल अदा करें, चोरी से बिजली का प्रयोग न किया जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को किशनी में दो, कुसमरा में पांच, जागीर में दस, चौराईपुर में पांच, मंछना में तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर कराई गई। कुल 30 एफआईआर हुईं। इसके अलावा नगर के अवर अभियंता सिविल लाइन ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इन सभी के खिलाफ भी एफआईआर कराई गई। अवर अभियंता दिहुली रवि शंकर ने अभियान चलाकर चोरी से बिजली जला रहे पांच लोगों पर एफआईआर कराई है। वहीं मैनपुरी शहर में 50 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। भोगांव में 76, किशनी में 170, बेवर में 63 कुल 309, करहल में 170, घिरोर में 110, कुरावली में 86 के कनेक्शन काटे गए। लगातार हो रही कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।