शामली और मैनपुरी मैच जीत सेमीफाइनल में
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के आगरा बाईपास रोड स्थित जेएस मैमोरियल पब्लिक स्कूल में 51वीं सीनियर पुरुष (जोन ए) राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हो गया।
शहर के आगरा बाईपास रोड स्थित जेएस मैमोरियल पब्लिक स्कूल में 51 वीं सीनियर पुरुष (जोन ए) राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हो गया। प्रतियोगिता की शुरुआत यूपी कबड्डी सह सचिव व जोन ए प्रभारी पदमवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में जोन से उत्तर प्रदेश की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज सोमवार को इन टीमों का सेमी फाइनल और अंत में फाइनल मुकाबला होगा। पहला मैच शामली और अलीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें 52-28 अंक के साथ शामली ने मैच जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच पीलीभीत-मैनपुरी के बीच खेला गया जिसमें 15-25 अंक के साथ मैनपुरी विजेता रही। तीसरा मुकाबला मथुरा-फिरोजाबाद के बीच हुआ जिसमें 23-19 अंक के साथ मथुरा सेमीफाइनल में पहुंची। बिजनौर-फर्रुखाबाद के बीच हुए मैच में 16-04 अंक पाकर बिजनौर ने जीत हासिल की। अगला मुकाबला मुजफ्फरनगर-आगरा के बीच हुआ जिसमें 58-32 अंक के साथ मुजफ्फरनगर ने जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।