40 हजार छीनने वाला युवक चेकिंग में गिरफ्तार
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम लेखराजपुर स्थित आर्यावर्त बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर जा रहे युवक से रुपये छीन लिए गए। 26 अगस्त को हुई इस घटना का कुर्रा पुलिस ने खुलासा किया है। मंगलवार को वाहन चेकिंग...
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम लेखराजपुर स्थित आर्यावर्त बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर जा रहे युवक से रुपये छीन लिए गए। 26 अगस्त को हुई इस घटना का कुर्रा पुलिस ने खुलासा किया है। मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे से एक तमंचा, बाइक और 14500 रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपी ने 26 अगस्त को हुई घटना का इकबाल भी किया है।
कुर्रा थाना प्रभारी रमाकर यादव ने बताया कि 26 अगस्त को थाना क्षेत्र के ग्राम रामपीछा निवासी रामकिशन पुत्र हीरालाल ने आर्यावर्त बैंक से 40 हजार रुपये निकाले थे। रुपये लेकर वह पैदल जा रहा था तभी दो बाइक सवारों ने बातों में उलझाकर उसे घर छोड़ने के लिए उसे बाइक पर बिठा लिया और रास्ते में उसकी जेब से रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ा। उसने अपना नाम प्रदीप पुत्र प्रमोद निवासी महाराजपुर थाना चौबिया इटावा बताया। तलाशी में उसके पास से 14500 रुपये, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई। उसने अपने साथी का नाम भी पुलिस को बताया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।