ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिए 40 लाख रुपये जारी किए
ऑक्सीजन तथा अन्य उपकरण खरीदने के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने के बाद आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने विधायक निधि से 40 लाख रुपये और...
ऑक्सीजन तथा अन्य उपकरण खरीदने के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने के बाद आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने विधायक निधि से 40 लाख रुपये और देने की घोषणा की है। आबकारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने के लिए 40 लाख रुपये देने के लिए कहा है। आबकारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए विभिन्न संसाधनों के प्रस्ताव लिए जाएं। उन्हें सरकार से मंजूर कराया जाएगा।
सोमवार को आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा और जानकारी दी कि जिला अस्पताल में एक मेडिकल ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना बेहद आवश्यक है। इसकी स्थापना से मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने सीडीओ से कहा कि उनकी विधायक निधि से 40 लाख रुपये जनरेटर प्लांट की स्थापना के लिए जारी कर दिए जाएं। सीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि विधायक निधि से यह 40 लाख रुपये अधिशासी अभियंता बिजली यांत्रिक खंड लोक निर्माण विभाग आगरा के खाते में भेजे जाएं। आबकारी मंत्री की इस पहल का जनपद के लोगों ने स्वागत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।