महिला की मौत, परिजनों पर उपचार न कराने का आरोप
मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनसुख में 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर विवाहिता क
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनसुख में 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर विवाहिता का उपचार न कराने का आरोप लगाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनसुख निवासी 30 वर्षीय प्रियंका पत्नी रामदत्त की मौत होने पर कुर्रा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को जानकारी दी गई कि मृतका लंबे समय से बीमार थी, 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने मृतका का पर्याप्त उपचार नहीं कराया। जिससे उसकी मौत हुई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।