तेज आंधी और बारिश की चपेट में आकर बिजली के 272 पोल गिरे
बीती रात और शुक्रवार की सुबह आयी तेज आंधी, बारिश से बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। जिलेभर में 273 बिजली पोल धराशायी हो गए। जिससे बिजली आपूर्ति...
बीती रात और शुक्रवार की सुबह आयी तेज आंधी, बारिश से बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। जिलेभर में 273 बिजली पोल धराशायी हो गए। जिससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। कई ग्रामीण इलाकों में पूरे दिन बिजली नहीं आयी। शमशेरगंज उपकेंद्र क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ। 12 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। दिनभर विभाग नुकसान का आकलन करने में जुटा रहा।
गुरुवार की शाम 7 बजे के बाद से ही मौसम बिगड़ने लगा था। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी के चलते कई स्थानों पर बिजली के पोल टूट गए। रात 11 बजे तक तेज आंधी चली। जिसके बाद हवाओं का रुख नरम पड़ा। शुक्रवार की सुबह फिर से तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान भी बिजली पोल टूटकर जमीन पर आ गिरे। शुक्रवार विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया गया। जिसमें उपखंड सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 24 पोल टूटे, उपकेंद्र पतारा में 5, उपकेंद्र मंछना में 6, उपकेंद्र बख्तपुर में 6, उपकेंद्र सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 7, उपखंड बेवर क्षेत्र के उपकेंद्र भदेही में 13, जोत में 12, गढ़िया में 2, मोटा क्षेत्र में 3 कुल 30 पोल धराशायी हुए। उपखंड किशनी क्षेत्र में 92 पोल टूटे हैं। जिसमें अकेले उपकेंद्र शमशेरगंज क्षेत्र में 75 पोल जमीन पर आ गिरे। उपकेंद्र कुसमरा में 10, अरसारा में 7 पोल टूट गए।
वितरण खंड तृतीय में 82 पोल हुए धराशायी
मैनपुरी। तेज आंधी और बारिश से उपखंड भोगांव क्षेत्र में 45 पोल टूटे हैं। जिसमें उपकेंद्र भोगांव टाउन में 15, भोगांव देहात में 15, आलीपुरखेड़ा में 4, सुल्तानगंज में 6, हन्नूखेड़ा में 5 पोल धराशायी हो गए। विद्युत वितरण खंड तृतीय में 82 पोलों को नुकसान पहुंचा। उपखंड करहल क्षेत्र में 22, कुरावली क्षेत्र में 45, बरनाहल क्षेत्र में 12, घिरोर क्षेत्र में 3 पोल टूटकर धराशायी हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।