कजाकिस्तान में फंसे यूपी के 19 स्टूडेंट भारत लौटे
कजाकिस्तान में फंसे यूपी के 19 मेडिकल छात्र भारत वापस लौट आए हैं। कजाकिस्तान से यूपी के 19 छात्रों को लेकर स्पेशल फ्लाइट जयपुर पहुंच गई है। इन मेडिकल छात्रों को वहीं क्वारंटाइन करा दिया गया है। इन...
कजाकिस्तान में फंसे यूपी के 19 मेडिकल छात्र भारत वापस लौट आए हैं। कजाकिस्तान से यूपी के 19 छात्रों को लेकर स्पेशल फ्लाइट जयपुर पहुंच गई है। इन मेडिकल छात्रों को वहीं क्वारंटाइन करा दिया गया है। इन छात्रों में मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद के मेडिकल छात्र भी शामिल हैं। सरकार ने इनके लिए फ्लाइट की व्यवस्था नहीं की तो छात्रों ने व्यक्तिगत बजट से पूरी फ्लाइट बुक की और वतन वापसी कर ली। जयपुर के प्राइवेट क्वारंटाइन हाउस में इन छात्रों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है।
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बखतपुर निवासी गोविंद कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री जयशंकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को मदद का पत्र भेजकर वतन वापसी की गुहार लगाई थी। जानकारी दी थी कि वह कजाकिस्तान की कारागांडा स्टेट मेडिकल यूनीवर्सिटी में एमबीबीएस की पांचवीं साल की पढ़ाई कर रहा है। 60 दिन पूर्व पढ़ाई का सत्र खत्म हो गया। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ सहित प्रदेश के 19 स्टूडेंट कजाकिस्तान में फंस गए हैं। गोविंद ने बताया कि सरकार से कोई मदद न मिलने के बाद वहां फंसे सभी 222 छात्र-छात्राओं ने कारागांडा से फ्लाइट किराए पर कर ली। प्रति छात्र 37 हजार रुपये जमा किए गए, जिसके बाद सभी फ्लाइट से जयपुर आ गए हैं। जयपुर में 1500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से सात दिन के चार्ज पर उन्हें क्वारंटाइन कराया गया है।
इंसेट
यूपी के ये स्टूडेंट कजाकिस्तान से लौटे जयपुर--
गोविंद कुमार, निवासी बखतपुर सकरा, किशनी, मैनपुरी
अंकुल यादव, निवासी मढइया सेवाल, बलीपुर, फिरोजाबाद
अब्बास हैदर, निवासी सईदनगर दूधपुर, सिविल लाइन, अलीगढ़
अरीबा अनवर, निवासी महगांव, कौशाम्बी
श्वेता सिंह, निवासी महेंद्र नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रयागराज
सुहेल अख्तर, निवासी लाला गुरवलिया, शेखटोला, कुशीनगर
दीपाली सिंह, निवासी बख्शी खुर्द, डारगंज, प्रयागराज
वर्षा कुमारी, निवासी विमला विहार, नियर जीआर हॉस्पिटल, आगरा
प्रवीन नायर, निवासी कोठा खास, गगहा, गोरखपुर
अंकित कुमार, निवासी कैमराला, चक्रसेनपुर रोड, गौतमबुद्ध नगर
मीना अमित कुमार, निवासी राम विहार, कालोनी, आगरा
रहमान हिबा, निवासी इंद्रपुरी, डालीगंज, लखनऊ
शेख मोहम्मद रब्बानी, निवासी क्षमावान, फूलपुर, आजमगढ़
शिवम पाल, निवासी मोहल्ला जबरपुरी, चंद्रशीलनगर, बदायूं
बरजिश रोजी, निवासी मोहल्ला कानूनगोयान, फतेहाबाद, आगरा
राम कुमार, निवासी कुंडोल, फतेहाबाद, आगरा
आमिर खान, निवासी मुरारीनगर, बुलंदशहर
कौशिक, शिवम निवासी नोएडा
शर्मा आयुष, निवासी ड्राइक्लीन वाली गली, डिफेंस कालोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।