19 और कोरोना संक्रमित निकले, कराया आइसोलेट
मैनपुरी। सोमवार को जनपद में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के सात मरीज मिले लेकिन मंगलवार को नए मरीजों की संख्या 19 हो गई। इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आइसोलेट करा दिया है। मौसम के बदलाव के...
सोमवार को जनपद में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के सात मरीज मिले थे, लेकिन मंगलवार को नए मरीजों की संख्या 19 हो गई। इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आइसोलेट करा दिया है। मौसम के बदलाव के चलते कोरोना का कहर और बढ़ सकता है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बदलते हुए मौसम में सेहत का ख्याल रखने की जिम्मेदारी लोग व्यक्तिगत रूप से निभाएं। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। कोरोना के लक्षण छिपाएंगे तो समस्या और बढ़ेगी, इसलिए जांच जरूर करा लें।
मंगलवार को किशनी के गांव खिरिया में 46 वर्षीय अधेड़, खरगपुर में 23 वर्षीय युवती, फरैंजी में 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुरावली में 21 वर्षीय युवक, नगला लोधी में 16 वर्षीय किशोर कोरोना का शिकार हो गया। इसके अलावा नगर में पाठक वाली गली निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, किशनी के रैपुरा निवासी 50 वर्षीय अधेड़ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। नगर के अवध नगर निवासी 49 वर्षीय अधेड़ और 45 वर्षीय महिला भी कोरोना का शिकार हो गई। मोहल्ला खरगजीत नगर में चार लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। यहां की निवासी एक महिला और तीन पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पंजाबी कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली। वहीं आवास विकास में 26 वर्षीय युवक, करहल रोड पर 21 वर्षीय महिला कोरोना का शिकार हो गई। नगर के ही महालक्ष्मी पुरम में दो वृद्धों को कोरोना ने अपना शिकार बना लिया। वहीं सुल्तानगंज के भोगांव में 20 वर्षीय महिला पॉजिटिव हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन सभी को आइसोलेट कराया है।
पॉजिटिव युवती इमरजेंसी पहुंची, हड़कंप
मैनपुरी। नगर के पंचशील कॉलोनी निवासी एक कोरोना पॉजिटिव युवती की हालत बिगड़ी तो परिवारीजन उसे इमरजेंसी ले आए। युवती और उसके परिवारीजन पॉजिटिव मिलने पर होम आइसोलेट कराए गए थे। इमरजेंसी में जैसे ही पता चला कि युवती पॉजिटिव है तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवती को प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए महिला अस्पताल में बनाए गए कोरोना वार्ड में शिफ्ट कराया गया। तत्काल टीम बुलाकर पूरी इमरजेंसी को सेनेटाइज कराया गया। इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में घबराहट फैल गई थी। उनमें नाराजगी भी दिखी। उनका कहना था कि जो लोग होम आइसोलेट हैं वह लोग पूर्व सूचना देकर नहीं आ रहे हैं, जिससे इमरजेंसी स्टाफ और अन्य मरीजों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।