Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News19 corona positives found in Mainpuri made isolated

मैनपुरी में 19 कोरोना पॉजिटिव मिले, कराया आइसोलेट

Mainpuri News - जनपद में कोरोना की स्थिति काबू में है। पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या कम निकल रही है। हालांकि गुरुवार को जनपद में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 16 Oct 2020 11:54 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में कोरोना की स्थिति काबू थी। पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या कम निकल रही है। लेकिन गुरुवार को जनपद में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के 19 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की स्थिति को राहत जनक मान रहा है। बुधवार को जिले में सिर्फ चार मरीज ही पाए गए थे। गुरुवार को मिले मरीजों को स्वास्थ्य टीमों ने आइसोलेट करा दिया है। इनके संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग कराई जा रही है।

गुरुवार को दन्नाहार के ग्राम मुगलपुर में 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। बेवर के ग्राम नगला टांकन में 4 वर्षीय बालक कोरोना का शिकार हुआ है। घिरोर के ग्राम हिमायुंपुर के 38 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जागीर के मेरापुर गुजराती निवासी 75 वर्षीय वृद्ध और दुर्गा कंपाउंड से जुड़े जागीर निवासी 33 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। करहल के ग्राम द्वारिकापुर में 22 वर्षीय युवक कोरोना का शिकार हुआ है। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आइसोलेट करा दिया है।

कुरावली में दो बालक हुए कोरोना का शिकार

मैनपुरी। किशनी के ग्राम खिदरपुर में 28 वर्षीय युवक, बोझा में 52 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली है। कुरावली के बीकापुर में 8 वर्षीय बालक और 9 वर्षीय बालक कोरोना का शिकार हो गए। मैनपुरी नगर में 58 वर्षीय महिला पॉजिटिव हुई हैं। वहीं शहर के मोहल्ला कटरा निवासी एक ही परिवार की 18 वर्षीय युवती, 15 वर्षीय किशोर और 68 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रामलीला मैदान निवासी 18 वर्षीय युवक, नगर निवासी 18 वर्षीय युवक, जुलापुरी निवासी 61 वर्षीय महिला, गुलालपुरी निवासी 50 वर्षीय महिला और सुल्तानगंज के ग्राम भनऊ निवासी 37 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें