Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News16-Year-Old Student Found Dead Hanging from Tree in Bhawant

पढ़ाई के लिए डांटा तो छात्र ने लगा ली फांसी

Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम भांवत नहरपुल के निकट जामुन के पेड़ पर 16 वर्षीय छात्र का शव लटका मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 18 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के ग्राम भांवत नहरपुल के निकट जामुन के पेड़ पर 16 वर्षीय छात्र का शव लटका मिला। राहगीरों ने शव देखा तो भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कराई और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। उसने फांसी लगाई है या फिर कोई और वजह है इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। उसकी मौत के संबंध में परिजन कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए हैं। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला गोवर्धन निवासी 16 वर्षीय हिमांशु पुत्र त्रिपुरारी (मूल निवासी) ग्राम गढ़ी गुहासी कुसमाखेड़ा थाना कुर्रा शनिवार की सुबह नगला गोवर्धन स्थित अपने घर से साइकिल से कोचिंग जाने की बात कहकर निकल आया। कुछ देर बाद उसका शव एलाऊ थाना क्षेत्र के मैनपुरी किशनी मार्ग स्थित भांवत नहर पुल के समीप जामुन के पेड़ पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही एलाऊ पुलिस मौके पर पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें