Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News16-Year-Old Harassed by Youths on Way Home from School Family Threatened for Filing Complaint

मामला दर्ज हुआ तो आरोपी देने लगे धमकी

Mainpuri News - भोगांव। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने तहरीर देकर शिकायत की कि कस्बा स्थित एक कॉलेज में उसकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 29 Aug 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने तहरीर देकर शिकायत की कि कस्बा स्थित एक कॉलेज में उसकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। 22 अगस्त को वह स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में नामजद युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसे परेशान किया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने 25 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन तीन युवकों के नाम ही लिखे, दो के छोड़ दिए गए। पीड़िता ने कहा कि इन युवकों के नाम भी दर्ज किए जाएं। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजने की मांग पिता द्वारा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें