Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News152 Candidates Allotted Seats in 2-Year D El Ed Counseling Process

66 अभ्यर्थियों ने डायट में अब तक लिया प्रवेश

Mainpuri News - भोगांव। दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण सत्र की काउंसलिंग प्रक्रिया में 152 अभ्यर्थियों ने अपनी सीट अलॉटमेंट करा ली है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण सत्र की काउंसलिंग प्रक्रिया में 152 अभ्यर्थियों ने अपनी सीट अलॉटमेंट करा ली है। 132 अभ्यर्थियों ने डायट में प्रवेश के लिए अपनी फीस ऑनलाइन कटवा ली है। गुरुवार तक 66 अभ्यर्थियों ने डायट में प्रवेश ले लिया है। दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रय के लिए डायट में काउंसलिंग चल रही है। यह काउंसलिंग 20 जनवरी तक चलेगी। गुरुवार को लगभग 30 छात्र छात्राओं ने डायट पहुंचकर अपने अभिलेखों की जांच काउंसलिंग के लिए बनाई गई टीम प्रवक्ता जीतपाल सिंह, सतेंद्र सिंह, शोभा कुमारी, सुजीत कुमार के पास पहुंचकर कराई। गुरुवार तक कुल 66 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश डायट में ले लिए है। प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने बताया कि डायट में 200 सीटों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पहले फेस की काउंसलिंग के समाप्त होने के बाद दूसरे फेस की काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। गुरुवार तक 66 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश ले लिए हैं। उन्होंने बताया कि बहुत से छात्र छात्राओं के अभिलेख पूरे नहीं होने पर वापस किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें