Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri News113 positive patients from Corona met

कोरोना से 113 पॉजिटिव मरीज और मिले

Mainpuri News - मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के 181 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि सोमवार को 134 पॉजिटिव मरीज ही पाए गए थे। मंगलवार को मरीजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 4 May 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के 181 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि सोमवार को 134 पॉजिटिव मरीज ही पाए गए थे। मंगलवार को मरीजों की संख्या बढ़ गई, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पॉजिटिव निकले मरीजों को होम आइसोलेट कराया है। स्वास्थ्य टीमों की ओर से लोगों से अपील की गई है कि पॉजिटिव लोग अपनों और अपने समाज से दूरी बना लें। गली-मोहल्लों में भ्रमण न करें, बाजारों में तो बिल्कुल न जाएं। कोरोना का संक्रमण रोकें और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।

मंगलवार को एक बार फिर सर्वाधिक मरीज मैनपुरी ब्लॉक और ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए। कुल 113 मरीज मिले इनमें से 70 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में निकले, वहीं 43 मरीज नगर क्षेत्र में पाए गए हैं। वंशीगौहरा, आजाद नगर, अवध नगर, चौथियाना, करहल रोड आदि इलाकों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पॉजिटिव हो चुके मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच करा रही हैं। रेंडम चेकिंग भी कराई जा रही है। जांच के दौरान जो लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं उन्हें आइसोलेट भी कराया जा रहा है। सीएमओ डॉक्टर एके पांडेय ने बताया कि जनपद में जो भी पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं उनकी पूरी निगरानी हो रही है, उन्हें उपचार किट उपलब्ध कराई जा रही है।

इंसेट

घिरोर, बरनाहल में तीन-तीन पॉजिटिव निकले

मैनपुरी। मंगलवार को सबसे कम मरीज जागीर और करहल ब्लॉक में तीन-तीन सामने आए। इन्हें आइसोलेट कराया गया है। सुल्तानगंज में 11 पॉजिटिव मरीज निकले। वहीं कुरावली में नौ पॉजिटिव मरीज पाए गए। कुरावली ब्लॉक में मरीजों की संख्या घट गई है। किशनी में 19 पॉजिटिव मरीज निकले। घिरोर में आठ पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। बेवर में छह और बरनाहल में तीन पॉजिटिव मरीज निकले हैं। इन सभी को आइसोलेट कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की संख्या कभी बढ़ जाती है तो कभी घट जाती है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना कफ्र्यू के नियमों का पालन करें। घरों में रहेंगे तो कोरोना मरीजों की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।

फैक्ट फाइल

8230 कुल पॉजिटिव मरीज

5771 कुल ठीक हुए मरीज

2363 कुल एक्टिव मरीज

2312 कुल होम आइसोलेट एक्टिव मरीज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें