अभियान चलाकर काटे 105 बकाएदारों के कनेक्शन
बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। सुबह तड़के नगर के कई मोहल्लों में बिल बकाया होने पर 105 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। कार्रवाई से...
बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। सुबह तड़के नगर के कई मोहल्लों में बिल बकाया होने पर 105 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मच गया।
बुधवार को अधिशासी अभियंता मागेंद्र कुमार के निर्देश पर उपखंड अधिकारी पदम गर्ग व अवर अभियंता रामसनेही ने अपनी टीम के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में 26, ज्योंती रोड में 24, देवी रोड पर 10, पॉवर हाउस क्षेत्र के 30, करहल रोड क्षेत्र के 15 मिलाकर कुल 105 बकाएदारों के बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काटे गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने बकाएदार उपभोक्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराकर भारी छूट का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण न कराने वाले बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अब जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सुबह तड़के चलते डोर टू डोर अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही।
किशनी व करहल में 21 नलकूप बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन
मैनपुरी। डिवीजन दो किशनी में उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने अवर अभियंता ओमप्रकाश व विजिलेंस टीम के साथ उपकेंद्र चौराईपुर के अंतर्गत ग्राम समान कटरा, कैंचीगढ़ी, सायपुर में एक लाख से ऊपर के 10 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। डिवीजन तीन करहल के उपकेंद्र सिमरऊ पर तैनात एसडीओ रजत शुक्ला व अवर अभियंता मनीष यादव ने अपनी टीम के साथ अभियान चलाकर एक लाख से ऊपर के 11 नलकूप बकाएदारों के कनेक्शन काटकर केबिलें उतारीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।