Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़main to jaise jinda lash ban gai hoon female constable became victim of rape several times on the pretext of marriage

'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं', शादी के झांसे में आकर कई बार रेप का शिकार बनी महिला सिपाही

  • कानपुर की रहने वाली पीड़ि‍ता दूसरे जिले में सिपाही है। उसके मुताबिक गांव में रायबरेली का रहने वाला नेवी का जवान कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह तैनाती स्थान पर पहुंचने लगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं', शादी के झांसे में आकर कई बार रेप का शिकार बनी महिला सिपाही

Rape of female constable: कानपुर के बिधनू में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। बात शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी। पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया। इधर, आरोपी ने दिसंबर 2023 को किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली। जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई जिसके बाद आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट में अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं।

बिधनू की रहने वाली युवती दूसरे जिले में महिला आरक्षी है। उसके मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह तैनाती स्थान पर पहुंचने लगा।

महिला के मुताबिक युवक ने कहा कि वह उसे पसंद करता और शादी करना चाहता है। वर्ष 2023 में मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। जहां पर उसने रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा।

रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं। बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है। 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे। इधर, पता चला कि जवान की प्रतापगढ़ की एक युवती से शादी तय हो गई है। सगाई के बाद आगामी 21 फरवरी को तिलक जबकि 24 फरवरी को विवाह है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें