Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mai pregnant hoon five month baad duada dijiye sir candidate who reached police recruitment asked for time from officers

मैं प्रेग्नेंट हूं, पांच माह बाद दौड़ा दीजिएगा सर, पुलिस भर्ती में पहुंची महिला अभ्यर्थी ने अफसरों से मांगा समय

  • पुलिस भर्ती के लिए 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है। प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक चलनी है। ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, आलोक शर्मा, कानपुरSat, 15 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
मैं प्रेग्नेंट हूं, पांच माह बाद दौड़ा दीजिएगा सर, पुलिस भर्ती में पहुंची महिला अभ्यर्थी ने अफसरों से मांगा समय

सर चार महीने की प्रेगनेंसी है.. अभी दौड़ नहीं सकती हूं। मुझे बाद में दौड़ का वक्त दे दीजिए। पुलिस भर्ती के लिए 37वीं वाहिनी पीएसी मैदान में दौड़ चल रही है। प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 27 तक चलनी है। ऐसे में कुछ महिला और पुरुष अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दी गई तिथि के बजाय कुछ और समय मांगा है। इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों के आवेदन रोचक हैं। एक महिला अभ्यर्थी जहां चार माह की गर्भवती है वहीं दूसरी को कुछ ही समय पूर्व ऑपरेशन से बच्चा हुआ है। सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए इनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं। इन दोनों ने ही भविष्य में दौड़ कराने के लिए वक्त मांगा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने डाक्टर की रिपोर्ट के बिना दोनों को दौड़ में शामिल होने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही 21 युवक भी हैं जिन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 27 को दौड़ में शामिल होने की अनुमति मांगी है। इन्हें स्वीकृति दे दी गई है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के आवेदन काफी समय पहले हुए थे। जब भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई तो उसमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थियों का विवाह हो गया जबकि कुछ गर्भवती थीं। इनमें से दो महिला अभ्यर्थियों ने लिखित और दस्तावेज परीक्षण में हिस्सा लिया लेकिन जब बात दौड़ने की आयी तो दोनों के साथ समस्या थी। एक महिला अभ्यर्थी जो चार माह की गर्भवती थी, उसने प्रार्थना पत्र देकर भविष्य में दौड़ कराने की अनुमति मांगी जबकि दूसरे का प्रार्थना पत्र आया कि उसका हाल ही में आपरेशन से बच्चा हुआ है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग कमरे में रासलीला रचा रही थी पत्नी, पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा

डाक्टर ने भी दौड़ने से मना किया है लेकिन वह नौकरी का अवसर छोड़ना नहीं चाहती है। एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों महिला अभ्यर्थियों को प्रथम दृष्ट्या मना कर दिया गया है। दोनों काफी जिद कर रहीं थीं तो दोनों से दौड़ में शामिल होने के लिए डाक्टर से अनुमति पत्र लाने को कहा गया है।

किसी के पैर में मोच तो कोई बीमार

युवकों के लिए भर्ती परीक्षा में दौड़ की शुरूआत 14 फरवरी से हुई है। इसमें अभी तक 21 युवकों के आवेदन आए हैं जिसमें इन लोगों ने अंतिम दिन 27 फरवरी को दौड़ में हिस्सा लेने की अनुमति भर्ती परीक्षा कमेटी से मांगी है। एडीसीपी ने बताया कि सभी युवाओं ने मेडिकल ग्राउंड पर परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकृति दे दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें