Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYouth killed by consuming poisonous substance

युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

Maharajganj News - बरगदवा क्षेत्र के एक गांव में गृहकलह से क्षुब्ध एक युवक ने सोमवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव का दाह संस्कार कर दिया। गांव निवासी एक व्यवसायी का बड़ा बेटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 9 June 2020 10:35 PM
share Share
Follow Us on

बरगदवा क्षेत्र के एक गांव में गृहकलह से क्षुब्ध एक युवक ने सोमवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव का दाह संस्कार कर दिया। गांव निवासी एक व्यवसायी का बड़ा बेटा शादी के बाद दूसरे मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। निजी कारोबार करता था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी व दो बेटा हैं। बताया जा रहा है कि आए दिन पति-पत्नी के बीच कलह हो रही थी। इसी से क्षुब्ध युवक ने सोमवार की रात को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन निचलौल सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया है। इस संबंध में बरगदवा एसओ यदुनंदन यादव ने बताया कि इस घटना की सूचना थाने में नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें