Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYouth Falls Victim to Employment Fraud in Malaysia Arrest Ordered

नौकरी के नाम पर भेज दिया मलेशिया, तीन माह से बंधक बन कर रहा काम

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र के हरखोड़ा निवासी एक युवक विदेश में नौकरी के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 21 Oct 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र के हरखोड़ा निवासी एक युवक विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ है। हरखोड़ा निवासी मेराजुद्दीन ने ठूठीबारी क्षेत्र के डिगही निवासी एजेंट पर आरोप लगाया कि उसने 1.80 लाख रुपये लेकर उसके बेटे नूर मोहम्मद अंसारी को विदेश में कम्प्यूटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने मलेशिया भेज भी दिया, लेकिन वहां नौकरी की जगह उसका बेटा तीन महीने से बंधक बनकर काम करने को मजबूर है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी संजय चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेराजुद्दीन ने न्यायालय में परिवाद दाखिल कर बताया कि बेटे की नौकरी के लिए उसने 70 हजार एजेंट के लड़के विपुल व 1.10 लाख विजय को नकद दिया। उसने उसके बेटे को मलेशिया भेज दिया। लेकिन उसे वहां नौकरी तो नहीं मिली, अलबत्ता दूसरे के पास बंधक के रूप में काम कर किसी तरह जीवन-यापन कर रहा है। कहा कि एजेंट से उसने अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए कई बार कहा और अपना रुपया मांगा। लेकिन उसे धमकी मिल रही है। मेराजुद्दीन के अनुसार स्थानीय पुलिस से लेकर अफसरों तक उसने न्याय की गुहार लगाई और जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय में शरण लिया। न्यायालय ने थानाध्यक्ष सिन्दुरिया को पीड़ित के मामले मे आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 406, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें