विदेश भेजने के नाम पर 1.20 लाख लेकर थमा दिया फर्जी वीजा
कसमरिया गांव के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़ा। आरोपियों ने युवक से 1.20 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा और टिकट दिए। जब युवक ने वीजा की जांच कराई, तब पता चला कि वह फर्जी था। पुलिस...
सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। विदेश भेजने के नाम पर सिन्दुरिया के कसमरिया गांव का एक युवक ठगी का शिकार हुआ है। दो आरोपियों ने युवक से 1.20 लाख लेकर फर्जी वीजा, टिकट दिया और मेडिकल भी करा दिया। बाद में पता चला कि वीजा फर्जी है। अब एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कसमरिया निवासी कोइल ने जनता दर्शन में एसपी से शिकायत की कि उसका बेटा साजिद अली कमाने के लिए विदेश जाना चाहता था। इसी क्रम में जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी दो लोगों के संपर्क में आ गया। कोइल ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसके लड़के से 22 जून-23 को एक सादे स्टांप पर हस्ताक्षरा कराया।
आधार कार्ड व पासपोर्ट लेने के साथ 25 हजार रुपये नवीनीकरण व मेडिकल के लिए लिया। बाकी 95 हजार फोन पे से मांगा। कोइल ने बताया कि उसने खेत बंधक रख 95 हजार भेज दिया। दोनों ने उसके लड़के को लखनऊ बुलाया और इधर-उधर घुमाते हुए मेडिकल भी कराया। वीजा व टिकट की फोटोकापी देकर घर भेज दिया और कहा कि तीन सप्ताह बाद विदेश जाने की फ्लाइट है।
उसके लड़के ने घर आकर वीजा व टिकट की कई जगहों पर जांच कराई तो वह फर्जी निकला। अब पैसा मांगने पर हीला-हवाली के साथ दोनों धमकी दे रहे हैं। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों नाजिम खान व अबरार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।