45 दिन में अजमेर शरीफ की पैदल यात्रा की
ठूठीबारी के युवकों ने 45 दिनों में 1100 किलोमीटर पैदल यात्रा पूरी की। 18 सितंबर को यात्रा शुरू करने वाले मोहम्मद रेहान, अदनान आलम, साहिल शाह, दिलशाद शाह, साहिल खान और सरफराज खान का स्वागत कस्बे के...
ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। 45 दिनों में अजमेर शरीफ की युवकों ने पैदल यात्रा पूरी की है। इन युवकों का कस्बे के लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ठूठीबारी कस्बा निवासी मोहम्मद रेहान, अदनान आलम, साहिल शाह, दिलशाद शाह, साहिल खान व सरफराज खान ठूठीबारी से 18 सितंबर को पैदल अजमेर शरीफ तीर्थ यात्रा पर निकले। 1100 किलोमीटर 45 दिन में पैदल यात्रा कर अजमेर शरीफ से वापस घर लौटे तो कस्बे के लोगों ने फूल माला पहनाकर युवकों का स्वागत किया।
इस दौरान गोल्डेन शाही, सवीन फातिमा, नसीमा फातिमा, मुस्कान खान, खुशी परवीन, राजकुमार चौधरी, साजन कुमार, विक्की कुमार गुप्ता, राजू कुमार मद्धेशिया, सुनील वर्मा, मुन्ना मद्धेशिया, जितेंद्र रौनियार, करन मोदनवाल, प्रकाश राज यादव, लाली सिंह, मौलाना असलम, रमजान मास्टर आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।