प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की
Maharajganj News - महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में एक युवक को उसकी प्रेमिका से मिलने पर ग्रामीणों ने पकड़ा और उसकी पिटाई की। युवक रात करीब 12 बजे प्रेमिका के घर पहुंचा था, जिससे परिजनों को पता चल गया। शोर सुनकर...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय मामला गरमा गया, जब प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
चर्चाओं के अनुसार युवक एवं युवती में काफी दिनों से बातचीत होती रहती थी। छिप-छिपकर दोनों मिलते भी रहते थे। इसी बीच रात लगभग 12.00 बजे आरोपी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। रात में वह प्रेमिका के पहुंचा ही था कि परिजनों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद बाहर से घर का दरवाजा बंद कर परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। जैसे ही युवती के पिता ने घर का दरवाजा खोला तो युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन तभी ग्रामीण उसे पकड़ कर मारने-पीटने लगे। युवक की धुनाई में उसके शरीर के कपड़े फट गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में ले लिया और थाने पर उठा लाई। एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।