ब्याज का पैसे मांगने और धमकी देने का आरोप
Maharajganj News - नौतनवा। नौतनवा कस्बे के गौतम बुद्ध नगर निवासिनी फातमा ने पुलिस को शिकायती पत्र
नौतनवा। नौतनवा कस्बे के गौतम बुद्ध नगर निवासिनी फातमा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मोहल्ले की एक व्यक्ति पर उधार लिए हुए पैसे की रकम से अधिक चुका देने के बावजूद ब्याज की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। बताया कि दो साल पहले उसने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से एक लाख 40 हजार उधार लिए थे। बदले में उसने ढाई लाख लौटा चुकी है।
बावजूद उक्त व्यक्ति द्वारा अभी भी उसे ब्याज की रकम की मांग की जा रही है। आरोप लगाया कि आरोपी ने घर पर जाकर उसके दरवाजे में ताला बंद कर दिया। घर पहुंचने पर जब इस बात की शिकायत की गई तो वह उसे गाली देते हुए धमकी देने लगा। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।