Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजwoman died in corona isolation ward in brd medical college gorakhpur today family members sample taken for corona test

कोरोना: आइसोलेशन वार्ड में मरी महिला की नहीं कराई थी जांच, आज परिवार सहित 10 नमूने भेजे

बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के आइसोलेशन में मृत महराजगंज के सोनौली की महिला के परिजनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए बुधवार को मेडिकल कालेज भेजा गया। इसके साथ ही आइसोलेशन व क्वारंटीन में भर्ती छह अन्य...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Wed, 8 April 2020 04:05 PM
share Share

बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के आइसोलेशन में मृत महराजगंज के सोनौली की महिला के परिजनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए बुधवार को मेडिकल कालेज भेजा गया। इसके साथ ही आइसोलेशन व क्वारंटीन में भर्ती छह अन्य लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। इनमें पाजिटिव जमातियों को लाने वाले पांच ईएमटी-चालक भी शामिल हैं। इन नमूनों की रिपोर्ट देर रात तक मिलने की उम्मीद है।

बीआरडी मेडिकल कालेज के आइसोलेशन में भर्ती सोनौली निवासिनी जुबैदा खातून की सोमवार की रात मौत हो गई थी। मंगलवार को जब इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो तत्काल मेडिकल टीम सोनौली भेजी गई। मंगलवार की देर रात मृत महिला के दो बेटों, एक बेटी व पति को जिला महिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया। 

बुधवार को सीएमएस डॉ. एके राय के नेतृत्व में सीएमओ की टीम ने महिला के चारों परिजनों का सैंपल लिया। इसके साथ ही आइसोलेशन में भर्ती चौक क्षेत्र के एक युवक और पांच एंबुलेंस चालक-ईएमटी का नमूना लिया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. मोहम्मद आरिफ सहित कई एलटी मौजूद रहे।

एहतियातन एंबुलेंस चालक और ईएमटी की कराई जा रही है जांच
दिल्ली मरकज से घर लौटे कोल्हुई और पुरंदरपुर क्षेत्र के 21 जमातियों को दो एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल के क्वारंटीन लाया गया था। इनमें से छह पाजिटिव निकल गए। इसके बाद एंबुलेंस के पांच चालक व ईएमटी ने खुद आवेदन देकर अपना नमूना निकलवाकर जांच कराने को कहा। इसके बाद एहतियातन इनका नमूना जांच के लिए भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें